ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

Posted on: 16 May 2024 Share

उज्जैन / जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। पेयजल संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएं। यह निर्देश उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री बी आर उईके सहित पीएचई के एसडीओ और इंजीनियर उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पेयजल संबंधी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाएं। सड़क रेस्टोरेशन का कार्य भी तेजी से किया जाए। ताकि बारिश के दौरान रेस्टोरेटेशन में किसी प्रकार की समस्या न आएं। अभियान चलाकर सड़क रेस्टोरेशन किया जाए। पेयजल व्यवस्थाओं के संबंध में पंचायत से अमले से समन्वय बनाकर कार्य करें।