
उज्जैन , जिले में 6 जुलाई से 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम के संबंध में गुरुवार को उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन में पौधरोपण से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं और संबंधित विभागों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में जनसहभागिता से एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाएं। अभियान में हर एक पौधे को लगाने के साथ उसके पेड़ बनने तक की जिम्मेदारी लें। अभियान के प्रति जिले में जन जागरूकता किया वातावरण निर्मित किया जाएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, वन मंडल अधिकारी डॉ किरण बिसेन , निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
बैठक में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से पौधारोपण के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए गए। जिसमें संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा प्रमुख रूप से 15 जुलाई के आगे भी पौधारोपण कार्यक्रम जारी रखने, पौधारोपण के लिए निर्धारित स्थल पर फेंसिंग और पानी की उपलब्धता होने, पौधों के प्रति छोटे बच्चों का जुड़ाव करने, त्रिवेणी के पौधों का रोपण आदि सुझाव आमंत्रित किए गए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 5 लाख 93 हजार से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधारोपण का प्रमुख उद्देश्य यह है कि हर पौधे की बेहतर देखरेख कर उसे वृक्ष बनाया जा सकें। ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारी यह पहल सार्थक हो सकें।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 5 लाख 93 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा 117250, नगर निगम द्वारा 51000, नगरीय निकाय उज्जैन द्वारा 12560, जनअभियान परिषद द्वारा 52000, वन विभाग द्वारा 325875, कृषि विभाग द्वारा 12000, रूपांतरण द्वारा 1000, गायत्री परिवार द्वारा 1000, सप्त सागर विकास मंडल द्वारा 1100, हार्ट फुलनेस संस्था द्वारा 18000, वृक्ष सेवा समिति द्वारा 2000 पौधे रोपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। नगरनिगम द्वारा उज्जैन नगर के 99 स्थलों को पौधारोपण के लिए चिन्हित किया गया है, जिसमें विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से पौधे रोपे जाएंगे।
वायुदूत (अंकूर) एप पर फोटो अपलोड करें
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मीणा ने बताया कि एक पेड माँ के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ प्रतिभागी अपना फोटोग्राफ वायुदूत (अंकूर) मोबाईल एप पर भी अपलोड करें। अपलोड करने के लिए प्रतिभागी को गूगल प्लेस्टोर से वायुदूत (अंकूर) एप को डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड पश्चात प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार भाषा हिन्दी अंग्रेजी का चयन करे। नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें। मोबाइल नम्बर दर्ज कर पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपे प्राप्त कर वेरीफाई करें और पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके उपरान्त नया बृक्षारोपण (New Plantation) पर क्लिक करे तथा रोपित पौधे का फोटोग्राफ एप पर अपलोड किया जाएं ।