जल निकासी में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को चिन्हित कर हटाएं : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
उज्जैन / उज्जैन नगर में जल निकासी में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को चिन्हित कर उन्हें हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं। संबंधित एसडीएम, नगर निगम, होमगार्ड का अमला भ्रमण कर ऐसे निर्माणों को चिन्हित करें। वर्ष पूर्व ऐसे निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की जाए। यह निर्देश उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बाढ़ आपदा नियंत्रण संबंधी बैठक में अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बाढ़ आपदा प्रबंधन संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में बाढ़ आपदा की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं। उज्जैन नगर सहित जिले के ऐसे क्षेत्र जहां जल भराव की स्थिति निर्मित होती है वहां जल भराव के कारण को जानकर उनके यथा उचित निराकरण कराएं।