मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में आवेदन-पत्र आमंत्रित

Posted on: 04 July 2024 Share

उज्जैन। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उज्जैन द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योजना के तहत आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता 8वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये और उनकी उम्र 18 से 45 वर्ष और पारिवारिक आय 12 लाख रुपये से अधिक न हो, वे पात्र होंगे। योजना के तहत उद्योग के लिये 50 हजार से 50 लाख तक एवं सेवा/व्यवसाय गतिविधि के लिये 50 हजार से 25 लाख रुपये तक की ऋण राशि हेतु इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिये एमपी ऑनलाइन के माध्यम से samast.mponline.gov.in पर विजिट कर किया जा सकता है। योजना की अधिक जानकारी के लिये मक्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में सम्पर्क किया जा सकता है। इस आशय की जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक द्वारा दी गई।