राठौर समाज साधारण सभा बैठक में अन्नकूट महोत्सव 2024 का हिसाब किताब पेश

Posted on: 23 December 2024 Share

उज्जैन (राठौर न्यूज़)। राठौर समाज ट्रस्ट साधारण सभा बैठक  22 दिसंबर रविवार को समाज धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम राठौर सामगी वाले ने अन्नकूट महोत्सव 2024 का हिसाब किताब पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि अन्नकूट महोत्सव में अब तक का सर्वाधिक दो लाख अठ्सठ हजार रुपए की राशि का शुद्ध लाभ हुआ है। इस अवसर पर अन्नकूट महोत्सव  ने कर्मठ समाजबंधुओं एवं देवतुल्य दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही अन्नकूट महोत्सव के संयोजक गोपाल राठौर, सहसंयोजक अर्जुन परिहार, निलेश राठौर एवं उन समाज बंधुओं का भी धन्यवाद  दिया जिन्होंने अन्नकूट आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  राठौर समाज द्वारा पिछले महीने 10 नवंबर 2024 को भव्य अन्नकूट महोत्सव सदावल रोड कार्तिक मेला परिसर उज्जैन स्थित श्री मदनमोहन वाटिका में मानया गया था। यह अन्नकूट महोत्सव राठौर समाज के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन था, जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और दानदाताओं ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।