श्री परमार को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया

Posted on: 25 December 2024 Share

उज्जैन, मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी नियम के प्रावधानों के अंतर्गत शासकीय विविध शिल्पकला मंदिर प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्या, उज्जैन के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु उज्जैन के वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री आरएल परमार को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

मध्यप्रदेश राज्य सहाकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री एमबी ओंझा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। संचालक मण्डल के निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 04 जनवरी 2025 को महिला पदों के विनिश्‍चय हेतु संचालक मंडल की बैठक की सूचना जारी होगी। महिला पदों के विनिश्चय हेतु संचालक मंडल की बैठक 07 जनवरी, आम सभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम जारी करने की तिथि 08 जनवरी, नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 15 जनवरी, नामांकन पत्रों की जाँच एवं वेध नामांकन पत्रों की सूचा का प्रकाशन 16 जनवरी, नामांकन पत्रों की वापसी, चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन की तिथि 17 जनवरी, विशेष साधारण सम्मेलन में मतदान एवं मतगणना की तिथि 22 जनवरी, रिक्त स्थानों एवं वृत्तिक संचालकों के सहयोजन की तिथि 23 जनवरी, रिक्त स्थानों के नामांकन की तिथि 24 जनवरी, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु सूचना जारी करने की तिथि 25 जनवरी एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन की तिथि 28 जनवरी नियत की गई है।