संगीत महाविद्यालय उज्जैन में प्रवेश की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई

Posted on: 04 July 2024 Share

उज्जैन। शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय उज्जैन में गायन, तबला, सितार, कथक, वायलीन, हार्मोनियम, सारंगी विषय में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई है। अब प्रवेश की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी दोपहर एक से शाम 6 बजे तक उक्त संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त संस्थान देवास रोड स्थित साइंस कॉलेज के पास स्थित है। इस आशय की जानकारी संस्थान के प्रशासनिक प्रभारी द्वारा दी गई।