स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत सांसद श्री फिरोजिया पहुँचे शासकीय नूतन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदिरानगर में

Posted on: 21 June 2024 Share

उज्जैन / "स्कूल चलें अभियान" के अन्तर्गत तीसरे दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, उ‌द्योगपति, अधिकारीगणों नें विभिन्न वि‌द्यालयों में पहुँच कर विद्यार्थियों से चर्चा की और विद्यालय को आवश्यक शिक्षण सामग्री भेंट भी दी। इसी तारतम्य में उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने नगर के शासकीय नूतन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदिरानगर पहुँच कर वि‌द्यार्थियों से वार्तालाप किया। शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री गिरीश जी तिवारी (एडीपीसी) के साथ बीआरसी श्री संजय शर्मा, श्री अनोखीलाल शर्मा सहित अनेक शिक्षाविद, अभिभावक, क्षेत्रीय पार्षद श्री दिलीपसिंह परमार, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहें ।

सांसद श्री फिरोजिया ने विद्यार्थियों को न केवल संबोधित किया, बल्कि उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। छात्राओं ने अच्छे राजनेता, अच्छे अधिकारी बनने की युक्ति भी पूँछी। सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम भी करना चाहिए। जीवन में सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने अपने स्वयं के जीवन का उदाहरण देते हुए राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बनने का संकल्प छात्राओं को दिलाया।

प्राचार्य डॉ. विवेक तिवारी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा विद्यालय के भौतिक संसाधनों की परिपूर्णता की ओर ध्यानाकर्षण किया। सांसद जी ने भी विद्यालय को सौगात दी, शीघ्र ही विद्यालय परिसर में विशाल डोम का निर्माण किया जाएगा । जलभराव से भी वि‌द्यालय परिसर मुक्त होगा। भविष्य से भेंट के अंतर्गत विद्यालय की चाहारदीवारी को ऊँचा करना, क्षतिग्रस्त भवन को ध्वस्त कर नवीन कक्षों का निर्माण आदि कार्य भी किए जाएंगे।