हरियाली महोत्सव के अवसर पर उज्जैन में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद पौध-रोपण

Posted on: 05 August 2024 Share

उज्जैन / हरियाली महोत्सव के अवसर पर उज्जैन नगर में वृहद स्तर पर पौध-रोपण किया जा रहा हैं। नगर निगम उज्जैन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर पौधें लगाएं। उज्जैन नगर अंतर्गत 500 से अधिक स्थानों पर पौधें लगाएं जा रहें है। करीब 1 लाख 50 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

विक्रम विश्वविद्यालय के खेल मैदान में मयूर वन और चामुंडा माता चौराहा के सामने नगर वन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया,राज्यसभा सांसद श्री उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, विधायक श्री सतीश मालवीय,महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव सहित पार्षदगण आदि जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने भी' एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया। उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी पौध-रोपण किया गया।