राज्यपाल श्री पटेल ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने गांधी जयंती के अवसर पर राजभवन में आयोजित सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने राजभवन के कर्मचारी आवास परिसर में झाड़ू लगाकर कचरा साफ किया। परिसर के रहवासियों को स्वच्छता को अपने व्यवहार में आत्मसात करने के लिये प्रेरित किया। सफाई कर्मचारियों के साथ चर्चा की।
राज्यपाल श्री पटेल , गांधी जयंती के अवसर पर आज प्रात: राजभवन कर्मचारी आवास परिसर में आयोजित सफाई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर राजभवन के कर्मचारी आवास परिसर में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर राजभवन क
Read moreखिलाड़ी करें पदक की तैयारी, आप की चिन्ता होगी हमारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेरिस ओलम्पिक और पैरालम्पिक खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने की तैयारी करें, आगे की चिन्ता हम करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को टी.टी. नगर स्टेडियम में पेरिस ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक-2024 के चैम्पियन खिलाड़ियों को सम्मान राशि एवं शासकीय सेवा में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ओलम्पिक में भारतीय हॉकी का गौरव लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हॉकी टीम में मध्यप्रदेश के गौरव विवेक सागर ने अपना अहम योगदान दिया है और हमें गौरवान्वित किया है। म
Read moreप्रधानमंत्री श्री मोदी ने 685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन और 'अमृत' योजना में 685 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। गांधी जयंती के अवसर पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान का समापन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में आयोजित किया गया।
नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनाना था। पूरे प्रदेश में 42,000 से अधिक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सफाई मित्रों का सम्मान किया गया और 2 लाख से अधिक सफाई मित्रों और उ
Read moreगलत परंपराओं को दूर करने का काम हम सबको मिलकर करना होगा : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि गलत परंपरा को दूर करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। जमाना बहुत बदल चुका है। भेदभाव को दूर करने के लिए सभी में सद्भावना का विकास होना चाहिए। मंदसौर जिले के ग्राम डिगावमाली में अस्पर्शयता निवारणार्थ सद्भावना शिविर को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि सद्भावना को आगे बढ़ाना होगा। खून सभी का एक जैसा ही होता है, सभी कार्य मन से करने होंगे।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि जो भी व्यक्ति शोषित है, कमजोर है, पीड़ित है उसको आगे की पंक्ति में लाने का काम सरकार ने किया है। सभी ने मनुष्य के रूप में जन्म लिया है। परमात्
Read moreगैर-बासमती चावल पर प्रतिबंध हटाने से मप्र के किसानों, निर्यातकों की आय में होगी वृद्धि
केंद्र सरकार के गैर-बासमती चावल के निर्यात पर से प्रतिबंध हटाने का निर्णय देश के चावल उत्पादकों को भरपूर राहत देने वाला साबित होगा। मध्यप्रदेश के चावल उत्पादक किसानों को लाभ होगा। पिछले 10 सालों में 2015 से वर्ष 2024 तक 12,706 करोड़ रूपये का चावल निर्यात हुआ है। सबसे ज्यादा 3634 करोड़ का चावल निर्यात इसी साल हुआ है।
उल्लेखनीय है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत विदेश व्यापार महानिदेशालय की 28 सितंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात के लिए 490 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, पारबॉइल्ड और ब्रा
Read moreमंत्री श्री शुक्ला ने राष्ट्रपिता गांधी की जयंती पर लगाई झाडू
नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने बुधवार को मेहगांव गल्लामण्डी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर झाडू लगाई। उन्होंने स्वच्छता पखवाडे के समापन पर लोगों को स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलायी। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह ने भी मंगल भवन गल्ला मण्डी प्रांगण में झाडू लगाई।
मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर 2024 से आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाडा आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दिन, प्रतिदिन, सालभर बराबर
Read moreरीवा में 15 एकड़ में बनेगा संस्कृत विश्वविद्यालय का भव्य परिसर: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय अब आकार ले रहा है। इसमें 80 विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है। उन्होंने निर्देश दिए कि कक्षाएं संचालित करने के लिए दो दिन में 5 कक्ष में आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण कर दें। विद्यार्थियों के रहने और भोजन की भी समुचित व्यवस्था हो गई है। जब तक स्थाई रूप से प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक शहर के 20 संस्कृत विद्वानों ने विद्यार्थियों को संस्कृत ज्ञान देने का संकल्प लिया है। लक्ष्मणबाग मंदिर परिसर के समीप नदी के उस पार स्थित 32 एकड़ भूमि में से 15 एकड़ भूमि में संस्कृत विश्वविद्यालय का भव्य
Read moreगरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण में वैश्विक मानकों के अनुरूप हो गांवों का विकास: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती से देश की सभी पंचायतों में आरंभ किए जा रहे "सबकी योजना-सबका विकास" अभियान में ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सक्रियता के साथ भाग लेने का आहवान किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जारी संदेश में कहा कि पंचायतें हमारे लोकतंत्र की व्यवस्था की जमीनी और सशक्त इकाई हैं। ग्राम स्वराज की अवधारणा को जमीन पर उतरने और गांव के सुनिश्चित विकास में पंचायतों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर आरंभ "सबक
Read moreस्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर सफाई मित्रों का सम्मान कर उन्हें वितरित की किट
स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अलीराजपुर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं अन्य ने सुना। इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश से संबंधित 685 करोड़ की परियोजनाओ का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल पर वर्चुअल माध्यम से किया। इसके बाद मंत्री श्री चौहान कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पं
Read moreस्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की गतिविधियों को दर्शाती हुई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी मे स्वच्छ भारत अभियान के प्रारम्भ से अब तक जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों को परिलक्षित किया गया। मंत्री श्री चौहान ने कहा की इस पखवाड़े के दौरान किए गए कार्यों को एक जन भागीदारी का रूप देकर सतत किया जाए।
कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने बताया कि जिले मे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में 500 स्वच्छता लक्षित इकाईयों का निर्धारण कर उनके आस पास सफाई कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है।
Read more