उज्जैन

अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्यवाही

उज्जैन , सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के निर्देशन मे आबकारी दल ने शनिवार को वृत्त महिदपुर में सी. के. साहू कंट्रोल रूम प्रभारी उज्जैन एवं प्रशान्त मण्डलोई प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा दरबार ढाबा काजी खेड़ी डेम ,महिदपुर में ढाबा की विधिवत तलाशी लेने पर क 07 पेटी पावर 10000 बीयर ,05 पेटी लेमाउंट बीयर एवं 03 पेटी देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई । जिसकी कुल मात्रा 171 BL होना पाई गई। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 48000 रुपये है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशान्त मण्डलोई द्वारा आरोपी नेपाल सिंह पिता मुरली सिंह निवासी ख

Read more

जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़ रहे स्थानीय धार्मिक संगठन

उज्जैन। उज्जैन जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाबों, चेक डेम, स्टाप डेम, बावड़ियों व सार्वजनिक उपयोगी कूपों के गहरीकरण और मरम्मत की गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसमें स्थानीय धार्मिक संगठन भी शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को नगर परिषद माकड़ोन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गई , जिसमे गायत्री परिवार समिति के वरिष्ठजनों एवम समिति के सदस्यों एवम नगरवासियों द्वारा हिस्सा लिया गया। नगर परिषद माकड़ोन के कर्मचारियों द्वारा प्रसादी वितरण का कार्यक्र

Read more

दिव्यांगजनों के विशेष शिक्षकों एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

उज्जैन। मध्य प्रदेश विकलांग सहायता समिति द्वारा विशेष शिक्षकों एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 जून से 5 जून 2024 तक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष बिशप डा॰ सेबेस्टियन वडक्केल की मौजूदगी में किया गया ।

इस कार्यक्रम में उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, इंदौर, सागर, राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा जिलों से कुल 115 प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। प्रशिक्षण में दिव्यांगजनो को सशक्त, स्ट्रेस मैनेजमेंट, स्पीच थेरेपी, पक्सो एक्ट,जेजे एक्ट, ऑटिज्म, शासकीय योजना से दिव्यांग बच्चों को जोड़ना, यूडीआईडी प्रमाणीकरण, विश

Read more

प्रभारी निदेशक डॉ.पण्ड्या सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित

उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉ.सन्तोष पण्ड्या के सेवा निवृत्त होने पर कालिदास संस्कृत अकादमी परिवार की ओर से आत्मीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालिदास संस्कृत अकादमी परिवार के सदस्य एवं नगर के वरिष्ठ संस्कृतज्ञ उपस्थित थे।

Read more

जिले की अन्य तहसीलों में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर जल स्त्रोतों का किया कायाकल्प

भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का साक्षी रहे नारायणा की प्राचीन बावड़ी की सफाई की गई

उज्जैन। उज्जैन जिले में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ आगामी 16 जून तक चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के तालाबों, चेक डेम, स्टाप डेम, बावड़ियों व सार्वजनिक उपयोगी कूपों के गहरीकरण और मरम्मत के लिए आवश्यक गतिविधियां जनसहयोग के माध्यम से निरन्तर आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को महिदपुर में भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का साक्षी रहे ग्राम नारायणा में स्थित प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई।

साथ ही उज्जैन की विभिन्न तहसीलों में जनप्रतिनिधियों और स

Read more

जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपने हाथ में ब्रश और बाल्टी ले घाट की सीढ़ियों की सफाई कर जमीं काई को हटाया गया।

शनिवार सुबह मां शिप्रा तट के पावन रामघाट पर विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूहेडा, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और जन सामान्य द्वारा रामघाट पर साफ सफाई कर स्वच्छता की अलख जगाई गई।

विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा ने संभोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जल स्रोतों के संरक्षण का यह अभिनव अभियान 5 जून से 16 जून तक सतत जारी रहेगा। जनसहभागिता के माध्यम से जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के साथ मां शिप्रा का शुद्धिकरण भी किया जाएगा। मां शिप्रा के शुद्धिकरण के लिए हम

Read more

महिला संबंधी अपराधों सहित अन्य गंभीर अपराधों में भी उज्जैन पुलिस द्वारा करवाई जा रही जमानत निरस्त

उज्जैन, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंशानुरूप उज्जैन पुलिस प्रशासन द्वारा न केवल प्रभावी ढंग से महिला संबंधी अपराधों सहित अन्य गंभीर अपराधों में सख्त कार्रवाई की जा रही हैं बल्कि ऐसे आरोपी जो जमानत पर बाहर घूम रहे है उनकी जमानत निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही हैं।

महिला संबंधी अपराध में जमानत निरस्त करने की प्रदेश में पहली कार्रवाई के पश्चात अब पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में डरा धमकाकर वसूली करने के प्रकरण में जमानत निरस्त करने की कार्यवाही को घट्टिया थाना पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया हैं। धारा 386 के तहत थाना घट्टिया में दर्ज प्रकरण

Read more

जेल महानिदेशक ने केन्द्रीय जेल उज्जैन का किया आकस्मिक निरीक्षण

उज्जैन। केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने बताया कि गत दिवस केन्द्रीय जेल उज्जैन का आकस्मिक निरीक्षण जेल महानिदेशक श्री गोविंद प्रताप सिंह ने किया। भ्रमण के दौरान नवनिर्मित नवजीवन आश्रम खुली जेल का निरीक्षण किया गया। उज्जैन में खुली जेल का शीघ्र ही शुभारम्भ होना है। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री साहू द्वारा डीजी जेल को जेल में संचालित समस्त गतिविधियां व सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गई। डीजी जेल ने जेल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त कर प्रशंसा जाहिर की। इसके बाद डीजी जेल श्री सिंह ने सब जेल तराना का निरीक्षण किया।

लॉयंस क्लब उज्जैन ने इस अवसर

Read more

10 जून तक होगा शासकीय आईटीआई में प्रवेश

उज्जैन। शासकीय संभागीय आईटीआई उज्जैन में सत्र 2024 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। संस्था में कोपा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, फिटर, टर्नर, आरएसी, मशीनिष्ट, कारपेंटर, पेंटर जनरल, मेसन, वेल्डर, सर्वेयर, ड्राफ्समेन मैकेनिक, स्टेनो, ड्राफ्समेन सिविल, टेक्निशियन मेकाट्रॉनिक्स, फैशन डिजाईनिंग, ड्रेस मेकिंग, आईओटी, मिल्क प्रोडक्ट टेक्निशियन आदि व्यवसाय संचालित है। संस्था में संचालित कुल 25 व्यवसायों में प्रवेश के इच्छुक 8वी एवं 10वी उत्तीर्ण आावेदक ऑनलाइन वेब साइट Read more

जल गंगा संवर्धन अभियान : बड़नगर में विधायक श्री जितेन्द्र सिंह पण्ड्या ने सफाई कार्यक्रम में श्रमदान किया।

बड़नगर में विधायक श्री जितेन्द्र सिंह पण्ड्या ने बड़नगर की ग्राम पंचायत सलवा में स्थित पुरानी बावड़ी के सफाई कार्यक्रम में श्रमदान किया। इसके अतिरिक्त श्री पण्ड्या द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत गांव के बड़े नाले की साफ-सफाई, डाबरी गहरीकरण कार्यक्रम के साथ-साथ जल संरक्षण कलश यात्रा और गांव में आयोजित जल संसद में भी भाग लिया गया, जिसमें जल संरक्षण से सम्बन्धित नियम, पर्यावरण की स्वच्छता और वृक्षारोपण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

Read more