जिला स्तरीय रोजगार मेला 21 जून को आयोजित किया जायेगा
उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन शुक्रवार 21 जून को संभागीय हाट बाजार हरिफाटक ब्रिज के नीचे किया जायेगा। इसमें विभिन्न कंपनियों/नियोजकों द्वारा सर्विस एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, सेल्स/मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन वर्कर/ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। साथ ही मेले में हितग्राहीमूलक स्वरोजगार योजनाओं तथा प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारी देने के लिये विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क परामर्श दि
Read moreशिप्रा किनारे व गंभीर बांध क्षेत्र में किया जायेगा वृहद वृक्षारोपण
उज्जैन। पर्यावरण संरक्षण व आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम की कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन स्थित कलेक्टर कक्ष में सोमवार को कार्य योजना की विस्तार से समीक्षा की। पौधारोपण के प्रति जन-साधारण में जागरूकता लाने के लिये एक जुलाई से हरियाली महोत्सव मनाया जायेगा। हरियाली महोत्सव में उज्जैन जिले में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शिप्रा नदी के किनारे व गंभीर बांध क्षेत्र में लगभग तीन लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में जिला पंचायत उज्जैन के सीईओ श्री मृणाल मीना, वन विभाग, न
Read moreदस्तक अभियान 25 जून से 27 अगस्त तक
उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से दस्तक अभियान संचालित किया जाता है। यह अभियान वर्ष में दो बार (अधिकतम छह माह तथा न्यूनतम चार माह के अंतराल में) आयोजित किया जाता है। अभियान के प्रथम चरण में पांच वर्ष की चिकित्सकीय जांच कर बीमारियों की पहचान एवं त्वरित उपचार/प्रबंधन पर बल दिया जाता है। इसी तारतम्य में वर्ष 2024-25 में दस्तक अभियान के प्रथम चरण 25 जून से 27 अगस्त की अवधि में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य एवं महि
Read moreपल्स पोलियो अभियान 23 जून को
उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2024 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो का आयोजन रविवार 23 जून को किया जायेगा। इसके अन्तर्गत जीरो से पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। विभाग द्वारा इसके लिये सम्पूर्ण जिले में पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे। रविवार 23 जून को पोलियो की दवाई पीने से वंचित बच्चों को 24 व 25 जून को घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान क
Read moreगंगा दशहरा पर्व : 15 एवं 16 जून को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा में बड़ी संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की तैयारीयों की समीक्षा
उज्जैन / पावन नगरी उज्जैन में गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का आयोजन 15 एवं 16 जून को किया जाएगा। परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप 5 जून से 16 जून तक प्रदेश भर में जल संरक्षण के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर विगत 20 से 22 वर्षों से ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष नवमी से ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी ( गंगा दशहरा) को दो दिवसीय शिप्रा तीर्थ परिक्रमा आयोजित की जाती है।
गंगा दशहरा पर्व की तैयारियों
Read moreअवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्यवाही
उज्जैन , सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के निर्देशन मे आबकारी दल ने शनिवार को वृत्त महिदपुर में सी. के. साहू कंट्रोल रूम प्रभारी उज्जैन एवं प्रशान्त मण्डलोई प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा दरबार ढाबा काजी खेड़ी डेम ,महिदपुर में ढाबा की विधिवत तलाशी लेने पर क 07 पेटी पावर 10000 बीयर ,05 पेटी लेमाउंट बीयर एवं 03 पेटी देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई । जिसकी कुल मात्रा 171 BL होना पाई गई। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 48000 रुपये है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशान्त मण्डलोई द्वारा आरोपी नेपाल सिंह पिता मुरली सिंह निवासी ख
Read moreजल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़ रहे स्थानीय धार्मिक संगठन
उज्जैन। उज्जैन जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाबों, चेक डेम, स्टाप डेम, बावड़ियों व सार्वजनिक उपयोगी कूपों के गहरीकरण और मरम्मत की गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसमें स्थानीय धार्मिक संगठन भी शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को नगर परिषद माकड़ोन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गई , जिसमे गायत्री परिवार समिति के वरिष्ठजनों एवम समिति के सदस्यों एवम नगरवासियों द्वारा हिस्सा लिया गया। नगर परिषद माकड़ोन के कर्मचारियों द्वारा प्रसादी वितरण का कार्यक्र
Read moreदिव्यांगजनों के विशेष शिक्षकों एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन। मध्य प्रदेश विकलांग सहायता समिति द्वारा विशेष शिक्षकों एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 जून से 5 जून 2024 तक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष बिशप डा॰ सेबेस्टियन वडक्केल की मौजूदगी में किया गया ।
इस कार्यक्रम में उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, इंदौर, सागर, राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा जिलों से कुल 115 प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। प्रशिक्षण में दिव्यांगजनो को सशक्त, स्ट्रेस मैनेजमेंट, स्पीच थेरेपी, पक्सो एक्ट,जेजे एक्ट, ऑटिज्म, शासकीय योजना से दिव्यांग बच्चों को जोड़ना, यूडीआईडी प्रमाणीकरण, विश
Read moreप्रभारी निदेशक डॉ.पण्ड्या सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित
उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉ.सन्तोष पण्ड्या के सेवा निवृत्त होने पर कालिदास संस्कृत अकादमी परिवार की ओर से आत्मीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालिदास संस्कृत अकादमी परिवार के सदस्य एवं नगर के वरिष्ठ संस्कृतज्ञ उपस्थित थे।
Read moreजिले की अन्य तहसीलों में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर जल स्त्रोतों का किया कायाकल्प
भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का साक्षी रहे नारायणा की प्राचीन बावड़ी की सफाई की गई
उज्जैन। उज्जैन जिले में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ आगामी 16 जून तक चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के तालाबों, चेक डेम, स्टाप डेम, बावड़ियों व सार्वजनिक उपयोगी कूपों के गहरीकरण और मरम्मत के लिए आवश्यक गतिविधियां जनसहयोग के माध्यम से निरन्तर आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को महिदपुर में भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का साक्षी रहे ग्राम नारायणा में स्थित प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई।
साथ ही उज्जैन की विभिन्न तहसीलों में जनप्रतिनिधियों और स
Read more