उज्जैन

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जटिया की धर्मपत्नी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए कर्नाटक राज्यपाल श्री गहलोत और मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी श्रीमती कलावती जटिया का सोमवार को उज्जैन के चक्रतीर्थ में अंतिम संस्कार किया गया। श्री जटिया की धर्मपत्नी की पार्थिव देह पर कर्नाटक के राज्यपाल श्री गहलौत और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रीमती जटिया की अंतिम यात्रा में कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिजनों को ढॉढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार क

Read more

उज्जैन में मां शिप्रा शुद्धिकरण का संकल्प ले रहा है मूर्तरूप : मुख्यमंत्री डॉ.यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज हमारे कई वर्षों का संकल्प मूर्तरूप लेने जा रहा है। हमने सभी सन्तों के साथ यह संकल्प लिया था कि शिप्रा नदी के जल को निर्मल और स्वच्छ बनायेंगे और कान्ह नदी का पानी शिप्रा में मिलने से रोकेंगे। कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के माध्यम से अब कान्ह का दूषित जल मां शिप्रा के किसी भी तट पर नहीं मिलेगा। कान्ह का पानी गंभीर नदी के निचले किनारे तक पहुंचाया जायेगा, जिसे भी शुद्धिकरण किया जायेगा और आसपास के किसानों को सिंचाई के लिये पानी मिलेगा। 600 करोड़ रुपये की लागत से आने वाले समय में सेवरखेड़ी में बैराज निर्मित कर शिप्रा का पानी लिफ्ट कर सिलारखे

Read more

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ किया

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार 15 जून को उज्जैन में पुलिस कंट्रोल रूम के समीप लगभग ढाई हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाए गए इंडियन कॉफी हाउस रेस्टोरेंट का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित करने के बाद वहां पर बैठकर स्वल्पाहार किया और भोजन के गुणवत्ता की सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि इस इंडियन कॉफ़ी हाउस में पुलिस विभाग के लिए विशेष 30 प्रतिशत का डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा। शुभारंभ के पश्चात आमजन के लिए यह प्रारंभ हो जाएगा। इंडियन कॉफी हाउस की पहली शाखा प्रदेश के जबलपुर में प्रारंभ की गई थी। मुख्यमंत्री डॉ. याद

Read more

मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में लगभग 599 करोड़ की लागत के कान्ह-क्लोज डक्ट परियोजना का भूमि पूजन करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 जून को उज्जैन में 598.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। उल्लेखनीय है कि इंदौर तथा सांवेर के सीवेज युक्त जल को कान्ह नदी के माध्यम से क्षिप्रा नदी में मिलने से रोकने के लिए जमालपुरा ग्राम के समीप कान्ह नदी पर बैराज का निर्माण किया जायेगा। सीवेज युक्त जल क्लोज डक्ट के माध्यम से जल को गंभीर नदी में गंभीर बांध के डाउन स्ट्रीम में डायवर्ट किया जायेगा। आगामी सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए प्रावधानों के अनुसार जल प्रवाह 40 क्यूसेक जल बहाव क्षमता के रूपांकन कार्य किया गया है। जिसमें इंदौर शहर तथ

Read more

मुख्यमंत्री डॉ यादव मां शिप्रा को चुनरी अर्पित करेंगे

उज्जैन,गंगा दशहरा पर्व पर मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा को समर्पित जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आगामी 15 और 16 जून को रामघाट पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि संत श्री ढ़ोली बुआ के द्वारा नारदीय कीर्तन एवं श्री हरि कथा का वाचन प्रतिदिन शाम 8:00 बजे से शिप्रा गंगा माता मंदिर रामघाट पर किया जा रहा है। यह आयोजन 22 जून तक किया जाएगा‌। उसके पश्चात 15 जून शनिवार को शाम 6:00 बजे रामघाट पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें युवा भजन गायक श्री ध्रुव शर्मा- स्वर्ण श्री (मथुरा) और लोकप्रिय गायिका तृप्ति शाक्या (प्रयागराज) के द्वारा भजनों की प्र

Read more

गंगा दशहरा पर्व पर आयोजित शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियों का कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण

उज्जैन, गंगा दशहरा पर्व पर 15 एवं 16 जून को आयोजित मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियों का मंगलवार को कलेक्टर एसपी ने पूरे परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने भी व्यवस्थाएं देखें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर सहित मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा समिति के श्री नरेश शर्मा , श्री राजेश सिंह कुशवाह, अनोखी लाल शर्मा , श्री मंडलोई सहित अन्य सदस्यों भी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने सबसे

Read more

पुलिस अधीक्षक स्वयं आवेदकों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारी को निराकरण हेतु दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आज दिनांक 11.06.24 जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आए समस्त आवेदकों की शिकायतों को स्वयं सुनकर निराकारण किया गया तथा अन्य मामलों में शीघ्र जांच कर शिकायतों पर उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया गया।

शिकायतकर्ताओं में महिलाओं, बुजुर्गों तथा दिव्यांगजनों की शिकायतों को प्राथमिकता से जांच के निर्देश दिए। साथ ही लंबित शिकायतों के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारीयों/सम्बंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Read more

कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने किया थाना प्रभारी बिरलाग्राम को निलंबित

उज्जैन , पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा प्रति 15 दिवस में शहर/देहात थानों की अपराध समीक्षा बैठक ली जाती है। इसी तारतम्य में दिनांक 02.06.2024 को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थाना बिरलाग्राम के लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, चालान माल, शिकायत एवं समंस वारंट आदि की समीक्षा करते थाना बिरलाग्राम का निराकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। जिससे थाना प्रभारी बिरलाग्राम निरी. श्री दीनबन्धू सिंह तोमर को सुधार का अवसर प्रदान करते हुए कार्यवाही में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस संबंध में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण-पूर्व) द्वारा भी निरी. श्री तोमर को कई बार मार्गदर्शन एवं समझा

Read more

गंगा दशहरा पर्व के लिए घाटों पर विशेष सौंदर्यीकरण और लाइटिंग की जाए

उज्जैन, जल गंगा संवर्धन अभियान की सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जनपदवार विस्तार से समीक्षा कर निर्देशित किया कि जनसहयोग से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के चिन्हित तालाबों, चेकडैम, बावड़ियों से गाद और कचरा निष्कासन, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण की गतिविधियां निरन्तर जारी रहें।

विभिन्न सामाजिक संगठनों की भी इन गतिविधियों में सक्रीय सहभागिता की जाए। आयोजनों के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर 15 पर 16 जून को आयोजित शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियों क

Read more

जनसुनवाई 11 जून से पुनः प्रारंभ होगी

उज्जैन, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई आज 11 जून से पुनः प्रारंभ होगी। जनसुनवाई कार्यक्रम प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को जनसुनवाई में उपस्थित रहने और प्राप्त आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया है कि जिलाधिकारी स्वयं जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे। प्रतिनिधि की उपस्थिति मान्य नहीं की जाएगी।

Read more