गंभीर बांध के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ
उज्जैन / जिले के गंभीर बांध की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार 23 मई से बांध के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है जोकि 15 जून तक निरंतर जारी रहेगा। गुरुवार को अंबोदीया में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर गहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया।गहरीकरण कार्य के लिए नोडल एजेंसी जल संसाधन विभाग को बनाया गया हैं। जिनके द्वारा गहरीकरण के लिए उपयुक्त स्थानों का चिन्हांकन किया गया हैं,
जनपद पंचायत उज्जैन और जनपद पंचायत घट्टिया द्वारा किसानों को निशुल्क मिट्टी उपलब्ध कराई
Read moreसिंहस्थ_2028 के प्रगतिरत कार्यों की संभागायुक्त श्री गुप्ता ने की समीक्षा
उज्जैन / संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता द्वारा बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में अधिकारियों द्वारा चारों दिशाओं से विभिन्न मार्गो से नगर में आने वाले ट्रैफिक के दृष्टि
Read moreडिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पटवारियों, जिला अस्पताल और शिकायतों की निगरानी की जाएं
उज्जैन / साइबर तहसील में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने समस्त तहसीलदारों को दिए हैं। शनिवार को कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में विभिन्न समसामयिक विषयों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि साइबर तहसील में प्राप्त आवेदनों में तामिली और रिपोर्ट्स लंबित न रहें।
उन्होंने निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल रूम से पटवारियों को फोन लगाएं जाएं। यह देखे कि पटवारियों द्वारा अज्ञात नंबर से फोन उठाए जा रहे हैं या नहीं। साथ ही नामा
Read moreगंभीर डैम का किया जाएगा गहरीकरण, 23 मई से होगा प्रारंभ
उज्जैन / जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए गंभीर डैम का गहरीकरण किया जाएगा। सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा गंभीर डैम के गहरीकरण के संबंध में जलसंसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनपद सहित अन्य निर्माण संबंधी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए की गंभीर डैम के गहरीकरण का कार्य 23 मई से प्रारंभ किया जाए। जिसे 15 जून तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कराएं। गहरीकरण के लिए नोडल डिपार्टमेंट जल संसाधन विभाग होगा। सभी निर्माण विभागों को गहरीकरण के संबंध में दायित्व सौंप जाएंगे और जिनके द
Read moreश्री महाकालेश्वर मन्दिर की आरती और दर्शन व्यवस्था की जानकारी होटल्स में करानी होगी प्रदर्शित
उज्जैन। जिले के समस्त होटल संचालकों द्वारा अपने होटल में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। होटल्स में आने वाले आगन्तुकों की जानकारी व्यवस्थित रजिस्टर में संधारित करें। होटल्स में सीसीटीवी कैमरे डीवीआर के साथ लगाए जाएं, जिसमें होटल परिसर में आने-जाने वाले आगन्तुक स्पष्ट रूप से दिखाई दें। श्री महाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन की आरती और दर्शन व्यवस्था की व्यवस्थित जानकारी होटल्स के रिसेप्शन काउंटर में एक निर्धारित आकार में प्रदर्शित कराएं। साथ ही महाकाल मन्दिर के हेल्प लाइन नम्बर 0734-2551295 को भी डिस्प्ले किया जाए। होटल्स की रेटलिस्ट भी व्यवस्थित चस्पा की जाए, जिसमें किस
Read moreपुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने काटी पहली टिकट
यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सार्थक पहल की हैं। जिसमें ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से वाजिब किराया ही लिया जाए, इसके लिए 3 प्रीपेड बूथ शुरू किए गए हैं। रेलवे स्टेशन उज्जैन के बाहर दो और एक प्रीपेड बूथ महाकाल मंदिर के निर्गम गेट के पास स्थापित किया गया हैं। जहां से यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए निर्धारित दर अनुसार ऑटो की बुकिंग कर सकेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर, निरीक्षक यातायात पुलिस श्री दिलीप सिंह परिहार, अध्यक्ष ऑटो रिक्शा संघ श्री नंद किशोर सोलंकी सहित ऑटो चालक उपस्थित र
Read moreतारामंडल में बच्चे कलेक्टर संग चलें अनंत अंतरिक्ष की उड़ान पर
उज्जैन / उज्जैन के नवनिर्मित तारामंडल में गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय उज्जैन के बच्चों को सौरमंडल और खगोलीय घटनाओं पर केंद्रित 3D फिल्म दिखाई गई। 3D तकनीक के माध्यम से ब्रह्मांड के रहस्य को देख बच्चे और उनके अभिभावक रोमांचित हो उठें। उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को उज्जैन तारामंडल में निशुल्क फिल्म दिखाई जा रहीं हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने भी बच्चों के साथ फिल्म देखीं। जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन श्री आनंद शर्मा , जिला परियोजना समन्वय श्री गिरीश तिवारी, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक भी इस दौरान उपस्थित थें।<
Read moreराजस्व अमले को कलेक्टर की सख्त हिदायत, आमजनों के कार्यों को पूरी तत्परता से करें
उज्जैन / कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में सभी पटवारियों को सख्त हिदायत दी कि आमजनों के कार्यों को पूरी तत्परता से करें। लोगों को अपने कार्यों के लिए अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। प्रायः यह देखने में आ रहा है कि पटवारियों द्वारा अज्ञात नंबरों से लोगों के फोन नहीं उठाए जाते हैं। शासकीय सेवक रूप में ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पटवारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर रहे, लोगों के फोन उठाएं और उनके कार्यों को गंभीरता से करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी एसडीएम और तहसीलदारों का निर्देश दिए कि हर सप्ताह बुधवार
Read moreसभी शासकीय कार्यालय सुव्यवस्थित और सुचारू रुप से संचालित किए जाएं
उज्जैन / कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित समयसीमा की बैठक में सभी विभाग प्रमखों को निर्देशित किया कि योजनाओं में नवीन हितग्राहियों को लाभ देने के अतिरिक्त सभी भूमि अधिग्रहण,भूमि आवंटन ,भुगतान , डिसीजन लेने इत्यादि से संबंधित लंबित नस्तियों का शीघ्र निराकरण कराएं। नस्तियां अनावश्यक रूप से लंबित न रहें। सभी विभाग प्रमुख अपने विभागीय कार्यालयों का सुव्यवस्थित और सुचारू ढंग से संचालन कराएं। पूर्व से संचालित कार्यों में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में गति लाएं। सभी विभाग प्रमुख लैंड एलॉटमेंट, भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों को चि
Read moreग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
उज्जैन / जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। पेयजल संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएं। यह निर्देश उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री बी आर उईके सहित पीएचई के एसडीओ और इंजीनियर उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पेयजल संबंधी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाएं। सड़क रेस्टो
Read more