100 दिवसीय नि:क्षय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित
उज्जैन,23 जनवरी। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को जिले में संचालित 100 दिवसीय नि:क्षय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि टीबी हेतु वल्नरेबल जनसंख्या की स्क्रीनिंग के कार्य में उज्जैन जिला काफी पीछे है इसमें निर्धारित लक्ष्य पर ध्यान दिया जाए और स्क्रीनिंग बढ़ाई जाए। साथ ही नि:क्षय आईडी बनाने में भी तेज गति से कार्य करें। जो व्यक्ति टीबी से ग्रस्त पाए जाते हैं उन्हें तुरंत फूड बास्केट का वितरण किया जाए। इसके अलावा नि:क्षय मित्रों का पंजीयन भी तेज गति से किया जाए। जिले में अभियान
Read moreहम जब शहीदों का स्मरण करेंगे, तभी हमें आजादी की कीमत पता चलेगी, इसलिये हमेशा शहीदों का स्मरण करते रहें -मुख्यमंत्री डॉ.यादव
उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि हम जब शहीदों का स्मरण करेंगे, तभी हमें आजादी की कीमत पता चलेगी। युवा पीढ़ी को नहीं मालूम कि हमारे पूर्वजों की अथक बलिदान से हमें यह बेशकीमती आजादी प्राप्त हुई है। अत: हम शहीदों का स्मरण करते रहें। उनके कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को आजादी की लड़ाई में बलिदान होने वाले शहीदों का स्मरण कराते रहें। इससे हमारी युवा पीढ़ी को भी एक नई दिशा मिलेगी। शहीद हेमू कालानी ने मात्र 19 साल की उम्र में हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुती दी। मुख्यमंत्री रविवार को शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री
Read moreनए साल के पहले दिन भगवान के दर्शनों के लिए उमड़े भक्त, महाकाल में विशेष आरती
उज्जैन । साल 2024 अलविदा हो गया और नए साल 2025 की शुरुआत हो गई।कश्मीर से लेकर कन्याकुमार तक 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत में लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं सुबह होते ही लोग मंदिरों की ओर उमड़ने लगे। उज्जैन के महाकाल में आज तड़के नए साल की पहली सुबह विशेष आरती की गई। इस आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार नजर आ रही है। नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी तादाद
Read moreभागवत कथा चल समारोह में राठौर समाज पदाधिकारियों ने भागवताचार्य पंडित जी का स्वागत किया
उज्जैन । राठौर समाज धर्मशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा के अवसर पर आज सुबह श्रीमद्भागवत पुराण की पोथी यात्रा के साथ भागवताचार्य पंडित श्री मोहनलाल जी दुबे का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राठौर समाज के पदाधिकारियों ने भागवताचार्य पंडित जी का पुष्पमाला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राठौर समाज के संरक्षक शिवनारायण राठौर, विधी सलाहकार मनोहर लाल जी राठौर, धर्मेन्द्र मगरवा, गोपाल राठौर, पुरुषोत्तम पटेल, दिलीप राठौर,, दिनेश सोलंकी, दिनेश राठौर, पंकज राठौर सामगी, आशीष राठौर भावना मेडिकल व ट्रस्टी गण सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे। इस चल समारोह मे
Read moreराठौर समाज धर्मशाला में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का भव्य आयोजन,,,,
उज्जैन। बाबा महाकाल की पावन नगरी में कल से राठौर समाज धर्मशाला कार्तिक चौक पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। पौधी का चल समारोह निकाला जाएगा। आयोजन परिवार के श्री विवेक प्रहलाद राठौर ने बताया कि श्री मद्भागवत कथा कल 30 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक भव्य आयोजन किया जाएगा। यह दिव्य आयोजन राठौर समाज धर्मशाला, कार्तिक चौक में प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगा। कथा का रसपान परम पूज्य पंडित श्री मोहनलाल जी दुबे (वेद व्यास कॉलोनी, रतलाम) के मुखारविंद से कराया जाएगा। भागवत कथा का शुभारंभ कल दिनांक 30 दिसंबर, सोमवार क
Read moreस्वामित्व योजना के अंतर्गत भूस्वामी अधिकार अभिलेख के कार्य में उज्जैन जिला संभाग में प्रथम आया
उज्जैन। भू-अभिलेख अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी सर्वेक्षण हेतु तृतीय चरण में उज्जैन जिले की कुल 11 तहसीलों के समस्त ग्रामों में ग्राम आबादी क्षेत्र के कुल 1 हजार 90 ग्रामों को भू-सर्वेक्षण के अधीन कार्य पूर्ण किया गया है। उक्त योजना से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा ड्रोन सर्वे किए गए आबादी लक्ष्यों की ग्राउंड टूथिंग, उपलब्ध संपत्तियों के साथ संपत्ति स्वामी का नामा जोड़ना (आरओआर एंट्री), आरओआर एंट्री पूर्ण ग्रामों के प्रकाशन की कार्यवाही एवं नवनिर्मित अधिकार अभिलेख के
Read moreमुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सिंह ने किया बड़नगर जनपद का निरीक्षण
उज्जैन , उज्जैन जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयंति सिंह ने आज बड़नगर जनपद पंचायत का निरीक्षण किया जनपद पंचायत द्वारा सुशासन सप्ताह और मुख्यमंत्री जन कल्याण समिति के संबंध में की जा रही कार्रवाइयों को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना की जाए ,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत इंगोरिया एवं ग्राम पंचायत जहागिरपुर, जनपद पंचायत बडनगर का भ्रमण किया गया | इसके पश्च्यात जनपद पंचायत बडनगर की 05 क्लस्टर एवं क्लस्टर में सम्मिलि
Read moreआरटीओ के द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की दिलायी गई शपथ
उज्जैन। मंगलवार को आवास फाइनेन्सियर्स लि., राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी,आरटीओ उज्जैन परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और प्रशांति ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आवास यूथ सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के अन्तर्गत चयनित विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं का सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम प्रशांती कॉलेज में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 400 प्रशिक्षणार्थियों को उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने सभी युवा अग्रदूतों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए उज्जैन जिले को लाइसेंस युक्त एवं दुर्घटना मुक्त ब
Read moreश्री परमार को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया
उज्जैन, मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी नियम के प्रावधानों के अंतर्गत शासकीय विविध शिल्पकला मंदिर प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्या, उज्जैन के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु उज्जैन के वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री आरएल परमार को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
मध्यप्रदेश राज्य सहाकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री एमबी ओंझा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। संचालक मण्डल के निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 04 जनवरी 2025 को महिला पदों के विनिश्चय हेतु संचालक
Read moreकलेक्टर ने जनसुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को
उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार 24 दिसंबर को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में जनसुनवाई करते हुए आवेदकों की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान घट्टिया तहसील के ग्राम कालूखेड़ी निवासी मंजू बाई पिता बाबूलाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके मामा द्वारा जमीन बेचकर धोखाधड़ी पर कलेक्टर ने तहसीलदार घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान खाचरौद तहसील के ग्राम कमठाना निवासी श्री राधेश्याम पिता दुर्गाशंकर ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि पटवारी द्वारा तहसीलदार के आदेश का पालन नह
Read more