मध्य प्रदेश

प्रदेश के सभी मुख्यालयों में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का काउंटडाउन कार्यक्रम आयोजित हुआ

भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष की थीम "स्वयं एवं समाज के लिए योग (Yoga For Self and Society)" निर्धारित की गई है। इस तारतम्य में आयुष विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति जागरूकता लाने के लिए शुक्रवार सुबह प्रदेश भर में एक साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समस्त मुख्यालयों में एक साथ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक आयुवर्ग के लगभग 15 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में 11 दिसम्बर 2014 को सर्वसम्मति  से योग की म

Read more

वेंडर्स अगर सामान बेचने के लिये बच्चे का इस्तेमाल करते हैं, तो एफआईआर करायें

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो ने शुक्रवार को मंत्रालय में बाल अधिकारों के लिये बनाये गये कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। श्री कानूनगो ने कहा कि प्राय: हर चौराहे पर यह देखा जाता है कि छोटे बच्चे विभिन्न प्रकार की सामग्री बेच रहे हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि वेंडर्स अगर सामान बेचने के लिये बच्चों का इस्तेमाल करते हैं, तो एफआईआर करायें।

श्री कानूनगो ने कहा कि प्राय: देखा गया है कि विभिन्न चौराहों पर छोटे बच्चों से भिक्षावृत्ति कराई जा रही है। साम

Read more

अंकसूची और डिग्री वितरण की कार्रवाई त्वरित गति से करें : श्री मंगुभाई पटेल

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने पर अंकसूची और डिग्री के वितरण कार्य तेज़ी से करें। आगामी एक माह में डिग्रियों का वितरण सुनिश्चित करे, वितरण की स्थिति लंबित नहीं रहे। डीजीलॉकर में भी अंक सूचियां एवं डिग्री तत्काल अपलोड करे। इससे विद्यार्थियों को आगामी प्रवेश या प्लेसमेंट आदि में दिक्कत नहीं होगी। श्री पटेल ने कहा कि कुलगुरू छात्र-छात्राओं के अभिभावक बन कर उनकी परेशानियों को दूर करने का आत्मीय प्रयास करे।

राज्यपाल श्री पटेल उक्त निर्देश ने प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की बैठक में दिए। राजभवन के सांदीपनि सभ

Read more

कोरेक्स तथा अन्य नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए सघन जाँच करें - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुलिस रात्रिकालीन गश्त बढ़ाए। कोरेक्स, गांजा तथा अन्य नशीले पदार्थ पूरी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं। इसका जिले में प्रवेश रोकने के लिए सीमाओं पर कड़ी जाँच करें। कोरेक्स के मूल स्रोतों पर चोट करें। एनडीपीएस एक्ट की तरह नशे के विरूद्ध कड़े वैधानिक प्रावधान बनाने के लिए पड़ोसी राज्यों से भी अनुरोध किया जाएगा। शराब की अवैध बिक्री कड़ी कार्रवाई करें जिससे दोबारा इस कार्य को करने की कोई हिम्मत न कर सके।

Read more

आशा, एएनएम बहनें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोलियो अभियान में अपनी भूमिका निभायें - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आशा एवं एएनएम बहनों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से आगामी 23 जून को आयोजित होने वाले पोलियो अभियान में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की अपील की है। उन्होंने एएनएम व आशा बहनों को संबोधित पत्र में कहा है कि विगत वर्षों में आप सभी के अथक प्रयासों से हम प्रदेश में पोलियो उन्मूलन तथा मातृ एवं नवजात शिशु टिटनेस का निर्मूलन कर सके हैं। कोविड महामारी में भी आप सभी ने सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।

अभिभावकों से नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विश्व के अधि

Read more

मुकुंदपुर टाइगर सफारी का होगा विस्तार

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा है कि महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी एवं रेशक्यू सेंटर का विस्तार किया जायेगा। टाइगर सफारी के द्वितीय चरण के विस्तार में नई सफारी स्थापित की जायेगी। जिसमें यलो टाइगर, लायन एवं जेब्रा प्रजाति के जानवरों की सफारी होगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने वन विभाग के अधिकारियों को टाइगर सफारी के विस्तारीकरण के लिये आगामी 20 वर्ष की प्लानिंग कर मास्टर प्लान तैयार कर शासन स्तर से स्वीकृत कराने के निर्देश दिये। जयंती कुंज रीवा के रेस्ट हाउस में वन विभाग के अधिकारियों की बैठक में उप मुख्यमंत्री ने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के द्वित

Read more

राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि के हरसंभव प्रयास हों- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार को विभिन्न स्त्रोतों से हो रही राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। राजस्व प्राप्तियों के लिए अन्य राज्यों द्वारा क्रियान्वित की जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने के साथ-साथ राज्य की परिस्थितियों के अनुसार अधिक प्रभावी कार्ययोजना बनाने के उद्देश्य से विषय-विशेषज्ञों की सलाह भी ली जाए। राजस्व प्राप्तियां बढ़ाने के लिए पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य हो। अधिक राजस्व प्राप्तियों से ही विकास और जनकल्याणमूलक कार्यों को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव वर्ष 2024-25 की राजस्व प्राप्तियों की स्थि

Read more

"पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" प्रदेश के विकास को नया आयाम देगी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को समर्पित "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" से प्रदेश में पर्यटन के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र को भी लाभ होगा। प्रदेश में बढ़ रही एयर कनेक्टिविटी की सौगात सभी सेक्टरों को मिलेगी और प्रदेश के विकास को नये आयाम मिलेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" संचालन के शुभारंभ अवसर पर भोपाल एयरपोर्ट स्थित सेवा का टिकट बुकिंग काउंटर आरंभ किया तथा यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान किए।

प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आवागमन कम समय में सुगम होगा

मुख्यमंत्री ड

Read more

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मांझी के शपथ समारोह में शामिल हुए

भोपाल ,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण मांझी के शपथग्रहण समारोह में सहभागिता की। प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी भी इस समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री जी से सौजन्य भेंट कर उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मांझी से भेंट कर बधाई और मंगलकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भुवनेश्वर प्रवास में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मानिक शाह से भी भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट का मुख्

Read more

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लेफ्टिनेंट जनरल श्री द्विवेदी को थल सेना प्रमुख नियुक्त होने पर दी बधाई

भोपाल , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के प्रतिभावान सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल श्री उपेंद्र द्विवेदी को भारतीय थल सेना के प्रमुख के पद पर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएँ दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण देश के लिए यह गौरवमयी क्षण है। श्री द्विवेदी सैनिक स्कूल रीवा में पढ़े हैं और गत चार दशक के कैरियर में अनेक अहम दायित्व सम्हाल चुके हैं। आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी उन्होंने योगदान दिया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि निश्चित ही लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में भारतीय थल सेना और अधिक सशक

Read more