जल स्त्रोतों को संरक्षित करने सभी आगे आयें - राज्यमंत्री श्रीमती बागरी
मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा है कि जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये सभी नागरिकों को आगे आना होगा। जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तालाबों को सहेजने की आवश्यकता है। सभी को मिलकर प्रयत्न करना होगा कि तालाबों में पानी हमेशा भरा रहे।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए चलाये जा रहे जल-गंगा संवर्धन अभियान में शनिवार को सतना के अमौधा तालाब में आयोजित सफाई कार्यक्रम को सं
Read moreजिस जल से हमारी पीढ़ियां समृद्ध हुईं हैं, उद्गम के उस स्रोत को सुरक्षित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य - मंत्री श्री पटेल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदियों के उद्गम स्थलों की मानस यात्रा कर रहे हैं। कभी स्वयं ट्रैक्टर चलाकर तो कभी दुर्गम चोटी पर पैदल चढ़ाई कर वे नियमित रूप से उद्गम स्थलों के दर्शन कर वहाँ पौधरोपण कर रहे हैं। मंत्री श्री पटेल जन समुदाय से चर्चा कर उन्हें जल संरक्षण के प्रति नई चेतना और ऊर्जा से भरने के लिए जन जागृति कार्यक्रम में भी सहभागी बन रहे हैं।
नदियों का संरक्षण, प्रकृति के प्रति है हमारी संवेदना का प्रतीक
मानस यात्रा के चौथे दिन मंत्री श्री पटेल ने रायसेन जिले के ग्राम अमरावत खुर्द रीछन(पलकमती) न
Read more“इतिहास के पन्ने"- म.प्र. की विरासत पर आधारित दुर्लभ अभिलेखों/छायाचित्रों की प्रदर्शनी 9 से 15 जून तक
विश्व अभिलेख दिवस के अवसर पर 9 जून से मध्यप्रदेश की अभिलेखीय विरासत पर आधारित दुर्लभ अभिलेखों एवं छायाचित्रों की प्रदर्शनी “इतिहास के पन्ने”(1818-1956) का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में आयोजित प्रदर्शनी 15 जून तक रहेगी।
प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश की भूतपूर्व रियासतों की झलक, तत्कालीन राजनैतिक घटनाओं, प्रशासनिक निर्णयों तथा अन्य विषयों से संबंधित ऐतिहासिक दस्तावेजों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश की विभिन्न रियासतों के शासकों के छायाच
Read more"जल-गंगा संवर्धन" अभियान को लेकर नागरिकों में उत्साह, जल स्रोतों के लिए कर रहे हैं श्रमदान
जल-संवर्धन अभियान के तीसरे दिन भी आम नागरिकों ने उत्साह पूर्वक जल स्रोतों की सफाई की। उल्लेखनीय है कि 5 जून को राजधानी में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आम नागरिकों से इस अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया था। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्थानीय निकाय अपने-अपने स्तर पर गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस विशेष अभियान में निकाय स्तर पर जन-सम्मेलन बुलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से संबंधित निकाय के जन प्रतिनिधि, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, म
Read moreउच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार के नेतृत्व में शुजालपुर में जमधड़ नदी के गहरीकरण का कार्य का शुभारंभ
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “जल-गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार के नेतृत्व में शनिवार को शाजापुर जिले के शुजालपुर में जमधड़ नदी में सफाई अभियान चलाकर जनसहयोग से गहरीकरण कार्य का प्रारंभ किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने आमजनों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नदी में कचरा न फेकें एवं अपने आस-पास की जगह को साफ रखकर गंदे पानी को नदी में मिलने से रोकें। जमधड़ नदी के संरक्षण में सहभागिता करें। अभियान में विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों ने सहभागिता की।
Read moreपिछड़ा वर्ग की अभ्यर्थी सुश्री पाटकर ने एम.पी.पी.एस.सी में पाई पहली रैंक
पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने सुश्री अंकिता पाटकर को राज्य लोक सेवा परीक्षा में पहली रैंक पाने पर गुलदस्ता, शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। पिछड़ा वर्ग की अभ्यर्थी सुश्री पाटकर ने राज्यमंत्री श्रीमती गौर के निवास कार्यालय पहुंच कर उनसे भेंट की।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने सुश्री पाटकर के राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहली रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने पर शुभकामनाएं दी। सुश्री पाटकर ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार की पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग देने की योजन
Read moreएसएसआर जीएसपी के 26 तकनीकी कर्मचारी सिंगापुर के आईटीईईएस में लेंगे प्रशिक्षण
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में जुलाई माह से प्रारंभ हो रहे एडवांस ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, एडवांस मेकेनिकल टेक्नोलॉजी, एडवांस मेकेट्रॉनिक्स और एडवांस मेकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल सर्विसेस जैसे 4 महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम प्रारंभ हो रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिये नव चयनित 12 कोर्स हेड, 8 प्रिंसिपल ट्रेनर और 6 ट्रेनर टेक्नीकल का चयन कर सिंगापुर के इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन एण्ड एजुकेशन सर्विसेस सिंगापुर में 3 सप्ताह का उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण लेंगे। कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने जीएसपी गोविंदपुरा में शनि
Read moreमुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय समिति गठित
सिंहस्थ 2028 के लिये विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के लिये राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय मंत्री मंडलीय की समिति गठित की गई है। समिति सिंहस्थ-2028 के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संपन्न कराये गये कार्यों की समीक्षा, कार्योत्तर स्वीकृति, अतिरिक्त राशि आवंटन के प्रस्ताव आदि पर निर्णय लेगी।
मंत्री मंडल समिति में उप मुख्यमंत्री द्वय श्री जगदीश देवड़ा, श्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, ज
Read moreमंत्री श्री पटेल के जल संरक्षण हेतु अथक प्रयास जारीः जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत निरंतर कर रहे हैं वृक्षारोपण
“जीवन के लिए जल जरूरी है और जल संरक्षण के लिए वृक्ष जरूरी है, इसलिए प्रत्येक दिवस एक वृक्ष जरुर लगाएं। जल स्त्रोतों के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। संतान को जन्म से और नदियों को उद्गम से संभालने पर ही इनका भविष्य उज्जवल होगा। नदियों को उद्गम से पुनर्जीवित करने और उनके अविरल प्रवाह के लिए प्रदेश में नवाचार की शुरूआत हुई है।” उक्त शब्दों के साथ जनसमुदाय को प्रेरणा देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सागर जिले के देवरी विकासखण्ड के व्यारमा नदी के उद्गम स्थल पर जल गंगा संवर्धन अभियान के त
Read moreजितना हो सके जल का संरक्षण एवं संवर्धन करें - कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री जायसवाल
कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि जल, पृथ्वी, पर्वत, नदी, पेड़-पौधों में जीवंतता है और वे हमारे लिए पूज्यनीय हैं। "जल गंगा संवर्धन" अभियान के अंतर्गत सभी लोग एकजुट होकर जितना हो सके जल का संरक्षण एवं संवर्धन अवश्य करे और अपनी भावी पीढ़ी को विशेष उपहार दें, जिससे उन्हें जल संकट का सामना न करना पड़ें। महसूस ना हो। उन्होंने कहा कि पेड़ और मनुष्य एक दूसरे के पूरक हैं। पेड़ों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं तथा बदले में हम उन्हें कार्बनडाई ऑक्साइड गैस देते हैं, जो पेड़-पौधे गृहण करते हैं। हम सभी के
Read more